तीर्थंकर महावीर स्वामी जी

तीर्थंकर महावीर स्वामी जी
जब भी किसी से मिलो, तब प्यार से बोलो-जय जिनेन्द्र !

यह हमारी नवीनतम पोस्ट है:


तीर्थंकर महावीर स्वामी जी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
तीर्थंकर महावीर स्वामी जी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

12 अगस्त 2011

कैसा हो रक्षा बंधन ?

आज प्रकाशित सामग्री श्री संजय कुमार जैन जी द्वारा भेजी गई है. उन्होंने यह सामग्री उपरोक्त ब्लॉग के फेसबुक https://www.facebook.com/groups/mahavirswamiji/ पर बने ग्रुप mahavirswamiji@groups.facebook.com पर भेजी थीं. जिससे यहाँ पर प्रकाशित किया जा रहा है. श्री संजय जैन जी ने दिल्ली विश्वविधालय से शिक्षा प्राप्त की हुई है. इनका विवाह श्रीमती रजनी जैन से हो रखा है. इनका जन्म 6 सितम्बर 1968 को हुआ था. फ़िलहाल भारतीय जीवन बीमा निगम और नेशनल इन्शोरेश कम्पनी लि. में सन 2002 से कार्यरत है. इनके पास जो भी जानकारी होती हैं, उसको दूसरों में बांटने में बहुत रूचि हैं.  इसी कारण से फेसबुक आदि पर अनेक संस्थाओं से जुडे है और जानकारी को साझा करते रहते हैं.
 जय जिनेन्द्र!!! अगर आप "तीर्थंकर महावीर स्वामी जी" ब्लॉग पर "योगदानकर्त्ता" के रूप में जुड़ना चाहते हैं. तब आप हमें उपरोक्त ईमेल rksirfiraa@gmail.com पर लिखकर भेजें. सभी जैन बंधुओं! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. पत्रकार रमेश कुमार जैन:-09910350461 अपने विचार और बहुमूल्य सुझाव भेजें. सभी जैन मित्र अपने अन्य मित्रों के पास संदेश भेजें.
      तीर्थंकर महावीर स्वामी जी ब्लॉग पर लेख और अन्य सामग्री भेजे:-प्रकाशन कार्यालय:-A-34-A,शीश राम पार्क, सामने-शिव मंदिर, उत्तम नगर, नई दिल्ली-59 या फिर सीधे rksirfiraa@gmail.com पर हमें लिख भेजें। पाठकों से निवेदन:-सुधी लेखकों से निवदेन है अपनी रचनाएं यूनिकोड (मंगल) फोंट में भेजें और साथ ही संबंधित तस्‍वीर भी हमें भेजेंगे तो उसे प्रकाशित करने में सुविधा होगी। लेखों के त्‍वरित प्रकाशन के लिए हमें आप SMS के जरिए तत्‍काल सूचना दे सकते हैं : 09868566374 या ईमेल करें (sirfiraa@gmail.com) 
           जय जिनेन्द्र!! दोस्तों, तुम्हारी फेसबुक और ऑरकुट की प्रोफाइल में अनेकों जैन दोस्त होंगे उनको भी इस ग्रुप में शामिल करों. पहले प्रोफाइल देखकर अपने सभी जैन मित्रों के नाम एक कागज पर नोट कर लो.अगर याद हो फिर तो बहुत ही अच्छा है. मान लो आपके जैन मित्र J, k, L, M, R, S, U, V से है. अब होम पेज पर जाओ.लेफ्ट पर देखो.वहाँ पर ग्रुप का नाम होगा. उसे ओके करो. अब राईट पर देखो. वहाँ पर ग्रुप आया होगा. उसके नीचे add friends to group लिखा होगा. उसे ओके करों. अब जैसे आपके एक दोस्त का नाम J से आता है. "जे" को दबाओ. 'जे' डालते ही उसका नाम दिखाई देगा. उसे ओके कर दो. अब अगर J से कई दोस्त है तो दुबारा 'जे' को दबाओ और ओके करते रहो. जब आपके सारे दोस्तों का नाम इसमें शामिल हो जाए तब add को ओके कर दो. इसी तरह से अपने और दोस्तों को भी समझाओ. इस ग्रुप में दोस्तों को शामिल करते जाओ. यह ग्रुप ऑरकुट पर भी है. इस ग्रुप का ब्लॉग भी बना हुआ है. समय मिले तो उसको भी जरुर देखो.
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...